बेटी को पहली बार आए पीरियड्स, पूरे परिवार ने मनाया जश्न, भावुक कर देगा बाप-बेटी का ये Video

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। यह वीडियो एक ऐसे परिवार का है जिसने अपनी बेटी के पहले पीरियड्स आने पर एक यादगार जश्न मनाया। यह वीडियो रूढ़िवादी सोच को तोड़ता हुआ एक खूबसूरत संदेश दे रहा है जहां इस प्राकृतिक प्रक्रिया को शर्मिंदगी की बजाय सम्मान और खुशी के साथ स्वीकार किया गया।

पिता ने लगाया गले और दिया आशीर्वाद

वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार अपनी बेटी को फूलों और रोशनी से सजे घर में लेकर आ रहा है। सबसे भावुक करने वाला पल तब आता है जब लड़की के पिता उसे गले लगाते हैं और दोनों की आंखों से खुशी और प्यार के आंसू बहने लगते हैं। यह पल दिखाता है कि एक पिता अपनी बेटी के जीवन के इस नए पड़ाव में उसका कितना साथ दे रहे हैं।

इसके बाद परिवार के अन्य पुरुष सदस्य भी बारी-बारी से लड़की के कदमों में झुककर उसे आशीर्वाद देते हैं और तोहफे में पैसे देते हैं। यह दृश्य बताता है कि यह परिवार अपनी परंपराओं और रिश्तों को कितना महत्व देता है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayushaaaaa🫶🏻 (@its_aayushaaa)

 

लोगों ने की तारीफ, दिया 'बदली हुई सोच' का नाम

यह वीडियो 'its_aayushaaa' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। इस पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दी हैं। कई यूजर्स ने परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कदम समाज की सोच को बदलते हैं और लड़कियों को सशक्त बनाते हैं।

एक यूजर ने लिखा, "बहुत खूब, ऐसा करने से बेटी का हौसला बढ़ेगा।" वहीं कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, "मेरी मां ने तो कहा था कि किसी को मत बताना।" इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि समय के साथ समाज में बदलाव आ रहा है जहां ऐसे संवेदनशील विषयों पर खुलकर बात की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News