FASTag Annual Pass: अब ₹3000 में साल भर टोल टैक्स से मुक्ति, जानिए एक्टिवेट करने का आसान तरीका

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 07:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप अपनी कार से अक्सर हाईवे पर सफर करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने हाल ही में ₹3,000 का FASTag एनुअल पास लॉन्च किया है। इस पास की मदद से आप एक साल तक या 200 टोल ट्रिप्स तक बिना टोल दिए यात्रा कर सकते हैं। यह पास खासकर निजी वाहनों के लिए है।

यह सुविधा बेहद फायदेमंद है, लेकिन इसका लाभ उठाने के लिए इसे सही तरीके से एक्टिवेट करना ज़रूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका पैसा बर्बाद हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 'प्यार नहीं, हैवानियत...'18 वर्षीय छात्र ने टीचर को दे बैठा दिल और फिर उठाया ऐसा कदम कि...

फास्टैग एनुअल पास को एक्टिवेट करने का तरीका:
➤ ऐप डाउनलोड करें
सबसे पहले, अपने फोन में 'राजमार्ग यात्रा' (Rajmarg Yatra) मोबाइल ऐप डाउनलोड करें, या NHAI की वेबसाइट पर जाएँ। यह पास केवल इन्हीं दो माध्यमों से एक्टिवेट किया जा सकता है।

➤ लॉगिन करें
अपने मोबाइल नंबर या वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) से लॉगिन करें। ध्यान रखें कि आपका फास्टैग एक्टिव और आपके वाहन से सही तरीके से लिंक होना चाहिए, और वह ब्लैकलिस्ट न हो।

➤ जानकारी भरें
अब अपने वाहन और फास्टैग की जानकारी भरें। अगर ज़रूरत हो, तो वाहन की आरसी, मालिक की पहचान, पता और पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करें।

➤ ₹3,000 का भुगतान करें
अब आपको ₹3,000 का भुगतान करना होगा। इसके लिए आप UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आप अपने फास्टैग वॉलेट बैलेंस से इसका भुगतान नहीं कर पाएंगे।

➤ एक्टिवेशन का मैसेज
भुगतान के बाद आपको एक्टिवेशन का मैसेज मिलेगा। आमतौर पर, पास 2 घंटे में एक्टिव हो जाता है, लेकिन इसमें 24 घंटे तक का समय लग सकता है।


यह भी पढ़ें: WhatsApp ग्रुप में AI से खतरा! Paytm फाउंडर ने दी चेतावनी, आपकी चैट की प्राइवेसी खतरे में...

5 दिनों में लाखों पास बिके
यह पास सिर्फ 5 दिनों में ही काफी लोकप्रिय हो गया है। NHAI के अनुसार, अब तक 6.50 लाख से ज़्यादा लोगों ने यह पास खरीदा है। इससे टोल प्लाजा पर फास्टैग वाले वाहनों की आवाजाही में भी काफी वृद्धि हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News