फारुख अब्दुल्ला का महबूबा मुफ्ती पर आरोप: अलगाववादी नेताओं का साथ देती हैं सीएम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 09:48 PM (IST)

श्रीनगर: मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) द्वारा अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर हुर्रियत नेताओं का साथ देने का आरोप लगाया है। फारुख अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा ही हुर्रियत नेताओं का साथ दिया है। इसलिए वो इनकी गिरफ्तारी से नाखुश होंगी।  


फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि वो तो आप जानते हैं उनका साथ (महबूबा मुफ्ती) तो उनके (हुर्रियत) साथ हर वक्त रहा है। उन्होंने कहा कि वो गिलानी साहब को अपना पिता मानती हैं। इस घटना से वो नाराज होंगी। मंगलवार को हुर्रियत कांफ्रेंस के दो भिन्न गुटों के नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को श्रीनगर में उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News