पीएम मोदी से मिले फारूक, कश्मीर पर की चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 06:59 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम डा फारूक अब्दुल्ला ने प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें कश्मीर की स्थिति के बारे में जानकारी दी। फारूक ने मोदी से अपील की कि वह कश्मीर मुद्दे का राजनीतिक हल तलाश करें। करीब आधे घंटे तक चली बैठक में फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर में फैली अशांति और तनाव के बारे में विस्तार से मोदी को जानकारी दी।


श्रीनगर से लोकसभा सीट जीतने के बाद फारूक की पीएम मोदी के साथ यह पहली मुलाकात की। उन्होंने कांगे्रस-नैशनल कान्फ्रेंस की तरफ से यह चुनाव लड़ा और पीडीपी-भाजपा के उम्मीदवार नजीर अहमद को  करीब दस हजार मतों से हराया। यह सीट पीडीपी के तारीक अहमद करा के त्यागपत्र के बाद खाली हो गई थी।


फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वह कश्मीर मसले का हल तलाश करने के लिए जल्द और ठोस कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कानून व्यवस्था की समस्या नहीं है। कश्मीर एक राजनीतिक मसला है और इसका हल भी राजनीतिक ही होना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News