फारूक अब्दुल्ला संसद सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे, 370 हटने के बाद करीब एक साल तक रहे हिरासत में

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 10:46 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा सदस्य और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए रविवार को यहां पहुंचे। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने के बाद वह पहली बार संसद सत्र में भाग लेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पिछले दो सत्रों के दौरान हिरासत में थे।

पिछले वर्ष पांच अगस्त को जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को संसद में रखा गया था और 82 वर्षीय नेता को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया था। पार्टी नेताओं ने बताया कि कश्मीर घाटी के नेता अब्दुल्ला इस सत्र के दौरान जम्मू और कश्मीर मुद्दे को उठाने के इच्छुक हैं। सोमवार से शुरू होने वाला मानसून सत्र 18 दिन यानि एक अक्टूबर तक चलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News