राहुल गांधी का सवाल- कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए और कितनी आहुति देंगे हमारे किसान भाई?

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 11:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों की मांगाें को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सरकार से पूछा कि किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी?  दरअसल किसान आंदोलन में अब तक 11 किसानों की मौत होने का दावा किया जा रहा है, जिसे लेकर राहुल गांधी ने सरकार से यह सवाल किया।

PunjabKesari

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी? इसके साथ उन्होंने एक खबर भी शेयर की है, जिसमें दावा किया गया  है कि किसान आंदोलन में अब तक 11 किसान दम तोड़ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें:  रजनीकांत के 70वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने बधाई
 

वहीं इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने किसानों की आय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था।  उन्हाेंने कहा था कि देश का आम कृषक पंजाब के किसान के बराबर आय चाहता है लेकिन मोदी उन्हें बिहार के किसान की आमदनी के समकक्ष रखना चाहती है। राहुल ने कहा कि किसान चाहता है कि उसकी आय पंजाब के किसान जितनी हो जाए। 

यह भी पढ़ें:  Farmers protest LIVE: दिल्ली-जयपुर हाइवे आज ठप्प करेंगे किसान
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News