उचित खरीद केंद्र स्थापित करने की मांग को लेकर किसानों ने लगाई गुहार

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 07:19 PM (IST)

कठुआ : किसानों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर प्रशासन के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है। इसी के चलते दो अलग अलग प्रतिनिधिमंडलों ने जिला प्रशासन से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी मांगों से अवगत करवाया। किसान तहरीक के सेवा राम, बनारसी दास ने कहा कि सरकार ने फसल की खरीद के लिए खरीद केंद्र तो कठुआ में खोल दिए हैं लेकिन 1 लाख 80 हजार मीट्रिक टन तक की फसल के लिए 7 केंद्र कम हैं। प्रशासन को कम से कम पंद्रह केंद्र खोलने चाहिए ताकि किसानों को सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कठुआ कनाल का पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता, ऐसे में इसकी रि लेबलिंग होनी चाहिए। इसके आद जराई क्षेत्र में भी सिंचाई को लेकर कदम उठाए जाएं।

 

उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में किसान परेशान है। वे यह भी मांग करते हैं कि छत्तीसबढ़ और केरल की तर्ज पर किसानों को यहां बोनस दिया जाए। बासमति को लेकर भी प्रशासन स्थिति स्पष्ट करे। पंजाब की तर्ज पर यहां भी किसानों को निशुल्क बिजली आपूर्ति दी जाए। वहीं, नगरी के बरमोरी इलाके के किसानों ने भी खरीद केंद्र जल्द स्थापित करने की मांग की है। इसी को लेकर किसानों ने डी.सी. कठुआ ओम प्रकाश से मुलाकात की। किसान बोध राज ने कहा कि अब तक केंद्र न खुलने से किसानों की फसल खेतों में ही पड़ी है। ऐसे में प्रशासन सुनिश्चित करे कि समय पर केंद्र स्थापित करवाए ताकि किसानों को फसल का उचित मेहनताना वहां से मिल सके। 
----  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News