किसानों का दिल्ली कूच फिर टला, अब 1 मार्च को बनाएंगे रणनीति

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 06:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  किसानों का दिल्ली कूच एक बार फिर टल गया, अब किसान 1 मार्च को रणनीति बनाएंगे।  शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों ने 29 फरवरी तक आगे नहीं बढ़ने का ऐलान किया था। ऐसे में किसानों को आज आगे की रणनीति का खुलासा करना था। अब किसानों ने इसे एक दिन के लिए और टाल दिया है। 

वहीं,  युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत के मामले में पटियाला पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और कल रात करीब 11 बजे उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया। पातड़ां पुलिस ने उनके पिता चरणजीत सिंह के बयान पर आईपीसी की धारा 302 और 114 के तहत एफआईआर संख्या 0041 दर्ज की है। बाद में शव का पोस्टमार्टम राजिंदरा अस्पताल पटियाला में करवाया गया। आज उनके पार्थिव शरीर को खनौरी बॉर्डर ले जाया जाएगा और फिर उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News