मुआवजे को लेकर एकजुट हुए बॉर्डर के किसान, बारिश से नष्ट हुई धान की फसल के लिए राहत की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 09:32 PM (IST)

साम्बा : गत सप्ताह बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों की एवज में मुआवजे की मांग को लेकर किसान एकजुट हो रहे हैं। रामगढ़ में आज बार्डर किसान यूनियन के बैनर तले सीमावर्ती गांवों के किसानों ने तहसीलदार कार्यालय तक मार्च किया और बाद में उपराज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार फ ारूख हुसैन को सौंपा। बॉर्डर किसान यूनियन के चेयरमैन मोहन सिंह भट्टी के नेतृत्व में किसानों ने मुआवजे की मांग को प्रमुख्ता से उठाया। भट्टी ने कहा कि पिछले साल भी मौसम की मार से किसानों के दोनों फ सलें बर्बाद होगई थी। लेकिन अभी भी कई किसानों को मुआवजे का इंतजार है।

 

वहीं इस बार भी भारी ओलावृष्टि व बारिश ने धान की फ सल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है व शतप्रतिशत फसल बर्बाद होने से किसान को भारी नुक्सान हुआ है। यूनीयन ने 6 हजार रूपए प्रति कनाल के हिसाब से मुआवजे के साथ ही गत बर्ष के मुआवजे की अदायगी, सिंचाई के लिए लगाए गए पंपसेटों का बिजली किराया माफ करने और तमाम कृषि संबंधी बैंक कर्ज माफ  करने की मांगें उठाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News