4 लाख ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन कर सकते हैं किसान : टिकैत

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 03:33 AM (IST)

मुंबईः भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि अगर सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून लाने में विफल रहती है तो किसान अगले गणतंत्र दिवस पर अपने चार लाख ट्रैक्टरों के साथ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। 

टिकैत ने यहां मीडिया से कहा कि 26 जनवरी दूर नहीं है तथा सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए और जल्द से जल्द एमएसपी पर कानून लाना चाहिए। उन्होंने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को को बेईमान और धोखेबाज बताया और एमएसपी पर लड़ाई जारी रखने का संकल्प लेते हुए आगामी सभी विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार का आह्वान भी किया। 

किसान नेता ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर बिजली संशोधन विधेयक को वापस लेने और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी जैसी अन्य मांगो को दोहराया। टिकैत मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित ‘महापंचायत' में शामिल होने पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News