कृषि मंत्री के साथ किसानों की बैठक खत्म, किसान नेता दर्शन पाल बोले-आंदोलन के बिना MSP नहीं देगी सरकार

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत के लिए जुटे। एसकेएम के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात की और एमएसपी तथा अन्य मुद्दों पर अपनी मांगों पर चर्चा की। कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेता दर्शन पाल ने कहा कि कुछ अनसुलझे मुद्दे, अधूरी मांगों के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार बिना आंदोलन के MSP नहीं देगी। डॉ. दर्शन पाल ने कहा कि अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो आने वाले 20-21 दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे।

 

इन मुद्दों पर हुई बात

MSP गारंटी कानून 
शहीद किसानों के परिवारों को लंबित मुआवजा
किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए किसानों पर दर्ज मुकद्दमे वापस नहीं लिए गए
अजय मिश्रा टेनी को हटाया जाए
विद्युत संशोधन विधेयक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News