19 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता की केंद्र सरकार को चेतावनी: ''किसानों में और बढ़ेगा गुस्सा''
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 12:43 PM (IST)
नेशनल डेस्क। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जो 19 दिनों से अनशन पर बैठे हैं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जो किसान सरकार की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या कर रहे हैं उनके जीवन से ज्यादा उनकी अपनी जिंदगी कीमती नहीं है। डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट की चिंता को स्वीकार करते हुए यह भी कहा कि उनकी जिंदगी लाखों भारतीय किसानों की जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं हो सकती।
डल्लेवाल ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने केवल पंजाब और हरियाणा की राज्य सरकारों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया है।" इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या करके उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं करे। अगर किसी राज्य सरकार ने उन्हें अस्पताल भेजने के लिए बल का प्रयोग किया तो इससे किसानों में गुस्सा और बढ़ेगा और इसका जिम्मा उसी सरकार पर होगा।
इस बयान के जरिए डल्लेवाल ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर उनका अनशन और संघर्ष बलपूर्वक रोका गया तो इससे किसान समुदाय में और आक्रोश पैदा होगा।