सोने की तस्करी करते हुए पकड़ी गई ये मशहूर एक्ट्रेस, 14.2 किलो सोना हुआ बरामद
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 11:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने उन्हें सोमवार रात बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया। रान्या दुबई से लौट रही थीं और उनके पास 12.56 करोड़ रुपये का 14.2 किलो सोना बरामद हुआ है।
रान्या राव का परिवार
पुलिस ने बताया कि रान्या राव कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में DGP (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रान्या को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (जुडिशल कस्टडी) में भेज दिया है।
सोने की तस्करी की जांच
DRI के अधिकारियों के मुताबिक, रान्या राव पिछले दो महीनों में 10 से ज्यादा बार विदेश यात्रा कर चुकी थीं और खासकर दुबई की उनकी यात्रा पर शक था। इसके बाद उन पर निगाह रखी जाने लगी। रिपोर्ट के अनुसार, जब रान्या की तलाशी ली गई, तो अधिकारियों ने उनकी बेल्ट में सोने की छड़ें छिपी पाई। यह पता चला कि पिछले 15 दिनों में वह 4 बार दुबई गई थीं और हर बार एक जैसी ड्रेस पहने हुए थीं। रान्या ने पूछताछ के दौरान बताया कि हर बार वह इसी तरह सोना लेकर आई थीं।
पिता का पुलिस में ऊंचा पद का फायदा उठाना
रान्या ने अपने पिता के पुलिस में ऊंचे पद का फायदा उठाया। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पर एक प्रोटोकॉल अफसर उन्हें रिसीव करता था और बिना किसी जांच के उन्हें बाहर ले जाता था। इसके अलावा उन्हें सरकारी गाड़ी में बिठाकर जांच से बचाया जाता था।
DGP पिता का बयान
रान्या के पिता DGP रामचंद्र राव ने इस घटना पर हैरानी जताते हुए कहा कि रान्या हमारे साथ नहीं रहती हैं और उन्होंने कभी सोने की तस्करी के बारे में नहीं सुना था। उन्हें भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है।