Bollywood और Music Industry में फिर छाया मातम, यह मशहूर सिंगर दुनिया को कह गया अलविदा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 10:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारतीय संगीत जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर म्यूजिक कंपोजर और एक्टर ऋषभ टंडन का बीती देर रात दिल्ली में अचानक निधन हो गया। उनकी आकस्मिक मृत्यु से पूरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 'फकीर' सॉन्ग से प्रसिद्धि पाने वाले ऋषभ के फैंस भी इस खबर से स्तब्ध हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

ऋषभ टंडन के करीबी दोस्त ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि सिंगर की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषभ अपने परिवार से मिलने दिल्ली गए हुए थे जहां  देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया। मुंबई बेस्ड इस टैलेंटेड कलाकार के अचानक चले जाने से हर कोई हैरान है।

यह भी पढ़ें: बार-बार हो रहा है सिरदर्द तो हो जाएं सतर्क! ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत कराएं चेकअप, हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत

PunjabKesari

कौन थे ऋषभ टंडन?

ऋषभ टंडन एक बहुमुखी कलाकार थे जो अपनी शांत और आध्यात्मिक छवि के लिए जाने जाते थे। वह मुख्य रूप से एक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर थे लेकिन उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था। उनका गाया हुआ 'फकीराना सॉन्ग' ऑल टाइम हिट रहा जिसकी वजह से वह फैंस के बीच फकीर सिंगर के नाम से मशहूर हो गए थे।

यह भी पढ़ें: Canada Firing: गोलियों की गूंज से दहला कनाडा, इस Punjabi Singer पर हुआ हमला, गैंगस्टर ने किया बड़ा दावा

ऋषभ भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे। उनका गाया हुआ 'शिव तांडव स्त्रोतम्' लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। वह इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय थे जहां उनके 4.49 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। निजी जिंदगी में ऋषभ टंडन अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते थे और जानवरों से बहुत प्यार करते थे। 

PunjabKesari

वह कई पालतू जानवरों का ख्याल रखते थे और जानवरों के प्रति उनका यह स्नेह उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी साफ झलकता था। म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक बेहतरीन कलाकार को इतनी जल्दी खो दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News