''''नाकाम देश'''', बहरीन से असदुद्दीन ओवैसी का शहबाज शरीफ को सख्त संदेश, कहा- पाकिस्तान ने दोबारा कोई गलती की तो...

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 11:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क : बहरीन में एक सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। इस डेलिगेशन में शामिल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को 'नाकाम देश' करार देते हुए आतंकवाद को लेकर उसकी नीतियों की कड़ी आलोचना की।

डेलिगेशन का नेतृत्व बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा ने किया

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजेपी नेता और सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं। डेलिगेशन में कई अन्य प्रमुख नेता भी शामिल हैं, जिनमें सांसद निशिकांत दुबे, फंगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आज़ाद और भारत के राजदूत हर्ष श्रृंगला शामिल हैं।

आतंकवाद के मुद्दे पर हुई चर्चा

प्रतिनिधिमंडल ने बहरीन में कई अहम लोगों से मुलाकात की और खासतौर पर आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने साफ शब्दों में कहा कि भारत को वर्षों से आतंकवाद का सामना करना पड़ रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान है।

ओवैसी ने कहा – पाकिस्तान आतंकवाद को देता है समर्थन

ओवैसी ने कहा, 'हमारी सरकार ने हमें यहां इसलिए भेजा है ताकि हम दुनिया को बता सकें कि भारत किन खतरों का सामना कर रहा है। हमारे कई निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं। पाकिस्तान लगातार आतंकवादी संगठनों को समर्थन, सहायता और फंडिंग देता है। जब तक पाकिस्तान अपनी यह नीति नहीं छोड़ता, तब तक खतरा बना रहेगा।'

पहलगाम हमले का दिया उदाहरण

असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए बताया कि इस तरह के हमलों से आम लोगों की ज़िंदगी कैसे बर्बाद होती है। उन्होंने कहा, 'एक महिला, जिसकी शादी को सिर्फ छह दिन हुए थे, वह सातवें दिन विधवा हो गई। एक और महिला ने दो महीने पहले शादी की थी, उसका पति भी इस हमले में मारा गया।'

पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी

ओवैसी ने दो टूक कहा कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा और अगर पाकिस्तान ने दोबारा कोई गलती की तो इस बार जवाब बहुत सख्त होगा।

FATF में पाकिस्तान को फिर डालने की अपील

AIMIM चीफ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वे आतंकवाद को मिलने वाली फंडिंग को रोकने में मदद करें। उन्होंने बहरीन सरकार से खास तौर पर अनुरोध किया कि वह भारत का समर्थन करे और पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में डलवाने में भूमिका निभाए, क्योंकि पाकिस्तान का पैसा आतंकवाद फैलाने में इस्तेमाल हो रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News