निर्दलीय विधायक की चेतावनी, फडणवीस को CM पद से हटाया तो समर्थन ले लेंगे वापिस

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 04:31 PM (IST)

मुंबई: निर्दलीय विधायक रवि राणा ने आज चेतावनी दी कि यदि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हटाकर उनके स्थान पर किसी और लाया गया तो वह और छह अन्य विधायक भाजपा की अगुवाई वाली सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे। अमरावती जिले में बडनेरा से विधायक राणा ने से कहा, ‘‘हमने सुना है कि भाजपा का एक वर्ग मुख्यमंत्री को हटाकर उनकी जगह किसी और को लाने पर विचार कर रहा है। ऐसे में हम अपना रुख स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमारा समर्थन देवेंद्र फडणवीस के लिए है और यदि वह हटाये जाते हैं तो हम भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे।’’ उन्होंने कहा कि अकेले फडणवीस ही मराठा और धनगर समुदायों को आरक्षण देने में समर्थ हैं।
PunjabKesari
शिवसेना के एक नेता ने बुधवार को कथित तौर पर कहा था कि भाजपा में मुख्यमंत्री को हटाने पर बातचीत चल रही है। इस पर राणा ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे का नहीं, बल्कि फडणवीस का शिवसेना पर नियंत्रण है।’’ उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय विधायकों के समूह का रुख इसलिए स्पष्ट कर रहे हैं क्योंकि उनके पास सूचना है कि भाजपा हिंसक हो चुके मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री को हटाने पर गौर कर रही है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कल कहा था कि भाजपा के अंदर हिंसक हो चुके मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री को हटाने पर चर्चा चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News