महाराष्ट्र में सस्पेंस बरकरार: दिल्ली में शाह से मिले फडणवीस, बोले-जल्द बनेगी सरकार

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही भाजपा सरकार बनेगी। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और सहयोगी शिवसेना के बीच जारी सियासी रस्साकशी के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि मैं कुछ भी नहीं बोल रहा हूं जो भी बातें सामने आ रही हैं वो अन्य लोग कह रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। बता दें कि यह चुनाव भाजपा और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था। भाजपा 105 सीटें जीती थी और शिवसेना 56 सीटों पर विजेता रही थी। मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के बीच गतिरोध बना हुआ है।

PunjabKesari

शिवसेना इस पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती है लेकिन भाजपा इस पर तैयार नहीं है। आधिकारिक तौर पर फडणवीस ने शाह से यह मुलाकात महाराष्ट्र के किसानों को राहत पैकेज देने के लिए केंद्र से और मदद मांगने के लिए की है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News