फड़णवीस ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सूखे की स्थिति से निपटने के लिए मदद मांगी

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 11:59 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य में सूखे की स्थिति से अवगत कराया और इससे निपटने के लिए केन्द्र से मदद का अनुरोध किया। दोनों नेताओं ने धारावी पुर्निवकास योजना के लिए लंबित रेलवे-भूमि मुद्दे पर भी चर्चा की। 

फड़णवीस ने ट्वीट किया,‘‘नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। उन्हें सूखे की स्थिति पर तथा राहत के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा उठाए कदमों के बारे में अवगत कराया गया और स्थिति से निपटने के लिए महाराष्ट्र को तुरन्त मदद दिए जाने का आग्रह किया गया। धारावी पुर्निवकास योजना के लिए रेलवे भूमि मुद्दे पर भी चर्चा हुई।’’
PunjabKesari
उन्होंने कहा,‘‘महाराष्ट्र के लोगों के लिए आपके निरंतर और मजबूत समर्थन के लिए माननीय मोदी जी धन्यवाद!’’ उल्लेखनीय है कि राज्य के कई हिस्सों को सूखे जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार ने इस विकट स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र से 7,900 करोड़ रुपए की सहायता मांगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News