पेट्रोल-डीजल को लेकर मोदी को राय दें फडणवीस: चिदंबरम

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 02:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा पेट्रोल और डीजल को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने की पैरवी किए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज कहा कि उन्हें केंद्र में अपनी पार्टी की सरकार से ऐसा करने के लिए कहना चाहिए। 


पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने से इनकी कीमतें कम होंगी। उनको केंद्र में अपनी पार्टी की सरकार से ऐसा करने के लिए कहना चाहिए। गौरतलब है कि फडणवीस ने कल कहा था कि ईधन की कीमतें कम करने के बारे में एक कार्यबल पहले ही कोशिशें कर रहा है। यदि पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो इससे कीमतें कम हो जाएंगी। महाराष्ट्र इसके लिए पहले ही सहमति दे चुका है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News