Fact Check: महाकुम्भ की लगी बैनर में पेशाब करना युवक को पड़ा महंगा! पढ़ें पूरी सच्चाई

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 03:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि यूपी के रायबरेली में एक मुस्लिम युवक महाकुंभ के बैनर पर पेशाब करते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद लोगों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. वीडियो में एक आदमी के साथ कुछ लोग अंधेरे में गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहे हैं.


PunjabKesari
 
वीडियो के साथ यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “रायबरेली के बछरावां में महाकुंभ के बैनर पर पेशाब करता हुआ मुस्लिम आतंकवादी को लोगों ने पकड़ लिया। फिर क्या उस इस्लामिक आतंकी को दौड़ा-दौड़ाकर खूब रेला. अब मुस्लिमों को महाकुम्भ के बैनर से भी दिक्कत है”.

फेसबुक और एक्स पर और भी कई लोग इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना तो रायबरेली की ही है लेकिन जिस आदमी पर कुंभ के बैनर पर पेशाब करने का आरोप लगा है वो मुस्लिम नहीं, हिंदू है.

PunjabKesari

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के बारे में सर्च करने पर हमें इससे संबंधित कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इन खबरों में भी यही बताया गया है कि रायबरेली में कुंभ के बैनर पर पेशाब करने के आरोप में एक मुसलमान को पीटा गया.
 
लेकिन इस वीडियो की असल कहानी हमें रायबरेली पुलिस के एक्स हैंडल पर मिली. एक पोस्ट के जवाब में पुलिस ने बताया है कि मामला बछरावां थाना क्षेत्र का है और इसमें आरोपी का नाम विनोद है. पुलिस के मुताबिक, 10 जनवरी की रात को युवक अत्यंत नशे की हालत में एक दीवार के पास बैठा था. दीवार से 3-4 फीट दूरी पर वो पेशाब करने लगा. ये देखकर कुछ लोग उसे गैर समुदाय का बताकर पीटने लगे. उसको पहचानने वालों ने उसे बचाकर वहां से भगा दिया.

#रायबरेली: महाकुम्भ की लगी बैनर में पेशाब करना युवक को पड़ा महंगा

गैर समुदाय के युवक पर पेशाब करने का आरोप

आस पास मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ा
की पिटाई

सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे… pic.twitter.com/zZsMu7pAW6

— Prime Media Channel (@_primemedia) January 13, 2025

आगे रायबरेली पुलिस ने लिखा है कि विनोद एक फेरीवाला है और कन्नौज का रहने वाला है. वो नशे की हालत में कुंभ बैनर से अंजान होकर दीवार के पास पेशाब कर रहा था. साथ ही, आखिर में पुलिस ने स्पष्ट तौर पर बताया है कि युवक को गैर समुदाय का बताया जाना झूठ और निराधार है.

इस बार में हमने बछरावां थाने के प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी से भी बात की. उन्होंने भी हमें यही बताया कि आरोपी युवक हिंदू है. साथ ही उन्होंने हमें मामले से जुड़ी एक प्रेस रिलीज भी भेजी जिसमें युवक का दूसरा नाम दिनेश और पिता का नाम भारत लिखा है. पुलिस ने आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया था.इस तरह ये स्पष्ट हो जाता है कि रायबरेली के इस वीडियो को फर्जी सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.  

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से AAJ TAK द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News