फेसबुक ने ‘कैंडिडेट कनेक्ट’ फीचर जारी किया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 10:17 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने एक नया फीचर ‘कैंडिडेट कनेक्ट’ शुरू किया है। इसके जरिए लोकसभा उम्मीदवार अपने चुनावी वादे को 20 सेकेंड के वीडियो में रिकॉर्ड कर सकते हैं। फेसबुक के निदेशक (सामाजिक शुद्धता हेतु उत्पाद प्रबंधन) समिध चक्रवर्ती ने कहा,‘हमारा मानना है कि सबसे बड़ा योगदान हम यह कर सकते हैं कि सबको पूरी जानकारी उपलब्ध हो। 

‘कैंडिडेट कनेक्ट’ से वोटरों को अधिक जानकारी मिल सकेगी।’ उन्होंने कहा कि फेसबुक ने पहले के फर्जी खातों और गुमराह करने वाली जानकारी देने वालों को हटाना शुरू कर दिया है। चक्रवर्ती ने कहा कि कंपनी राजनीतिक विज्ञापनों में पारदर्शिता भी लाई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News