''मसाले और चावल पैक करवाए और फिर 500 के पांच नोट दिए'', पहलगाम आतंकी हमले की चश्मदीद गवाह ने बताई पूरी कहानी, बोला- दोपहर 12:30 बजे तक...

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। अब इस हमले से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। एक चश्मदीद गवाह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को ऐसे राज बताए हैं, जो हैरान करने वाले हैं।

आतंकियों ने जश्न में की थी फायरिंग

सूत्रों के मुताबिक, गवाह ने बताया कि हमले के तुरंत बाद तीन पाकिस्तानी आतंकियों ने खुशी में हवा में चार राउंड फायरिंग की थी। चश्मदीद गवाह ने इस पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा था।

गवाह को मिली खास सुरक्षा

यह गवाह हमले के बाद घटनास्थल के पास ही मौजूद था और उसका सामना आतंकियों से हो गया था। आतंकियों ने उसे रोककर कलमा पढ़ने को कहा। उसने स्थानीय कश्मीरी लहजे में कलमा पढ़ा, जिससे आतंकियों को शक नहीं हुआ और उन्होंने उसे छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने हवा में गोलियां चलाईं। NIA ने गवाह की जानकारी के आधार पर वहां से चार खाली कारतूस बरामद किए। इस गवाह को अब 'Star Protected Witness' का दर्जा देकर कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

PunjabKesari

दो स्थानीय मददगार गिरफ्तार

गवाह ने यह भी बताया कि उसने परवेज अहमद जोठार और बशीर अहमद नाम के दो स्थानीय लोगों को पहाड़ी इलाके में आतंकियों का सामान उठाते देखा था। बाद में आतंकी वही सामान लेकर आगे बढ़ गए। जांच में पता चला कि परवेज और बशीर को आतंकियों की मदद करने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

हमले की साजिश ऐसे रची गई

सूत्रों के अनुसार, 21 अप्रैल को दोपहर करीब 3:30 बजे तीन पाकिस्तानी आतंकी परवेज के घर पहुंचे थे। उन्होंने वहां चार घंटे तक इलाके की रेकी की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, टूरिस्ट स्पॉट्स और रास्तों की जानकारी जुटाई। जाते समय परवेज की पत्नी से मसाले और चावल पैक करवाए और उसे 500-500 रुपये के पांच नोट दिए। इसके बाद आतंकी बशीर से मिले और 22 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे तक तैयार रहने को कहा।

PunjabKesari

सुलेमान शाह पर शक

NIA को शक है कि इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सुलेमान शाह भी शामिल था। वही आतंकी पहले एक सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे 7 मजदूरों की हत्या में भी शामिल रहा है।

NIA की जांच जारी

अब NIA इस हमले में शामिल पूरे आतंकी नेटवर्क, स्थानीय सहयोगियों और पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के लिंक की जांच कर रही है। हालांकि, लश्कर-ए-तैयबा से कनेक्शन की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News