बिग बॉस विनर एल्विश यादव से मांगी गई 1 करोड़ की रंगदारी, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2023 - 10:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिग बॉस विनर 16 के विनर रहे एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एल्विश से कुछ अनजान लोगों ने 1 करोड़ की रंगदारी मांगी है। ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
25 नवंबर को एल्विश यादव से गांव वजीराबाद के पास एक फोन के माध्यम से एक करोड़ रुपए देने की डिमांड रखी गई थी। ये कॉल किसने की एल्विश को नहीं पता। ऐसे में उन्होंने ना पता, ना मालूम व्यक्ति के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में मुकदमा नंबर 358 दर्ज कराया है।
बता दें हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' (Bigg Boss OTT 2) के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स मनीषा रानी और एल्विश यादव का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। आखिरकार दोनों का गाना 'बोलेरो' (Bolero) रिलीज हो गया है। काफी समय से फैंस दोनों का म्यूजिक वीडियो देखने के लिए बेकरार थे।
रिलीज हुआ मनीषा और एल्विश का गाना 'बोलेरो'
'बोलेरो' गाने में मनीषा रानी और एल्विश यादव की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों टॉम एंड जेरी तरह दिखाई दे रहे हैं। फैंस को उनकी खट्टी-मीठी बॉन्डिंग पसंद आ रही है। बिग बॉस के घर में मनीषा ने एल्विश पर खूब लाइन मारी थी, लेकिन एक्टर ने जरा भी भाव नहीं दिया था। अब सॉन्ग में उनके बीच प्यार देख 'एल्विशा' फैंस खुश हो गए हैं। अभी तक गाने को लाखों लोगों ने देख लिया है।