कोरोना की 'संजीवनी' जल्द, विशेषज्ञों ने PM मोदी को बताया- देश में 30 से ज्यादा वैक्सीन पर होगा ट्राय

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 10:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के खिलाफ युद्धस्तर पर चलाए जा रहे अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर में कोरोना की वैक्सीन के विकास से संबंधित प्रयासों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मोदी ने विभिन्न स्तर पर वैक्सीन के विकास, दवा की खोज, निदान और टेस्टिंग से संबंधित प्रयासों की मंगलवार देर शाम विस्तार से समीक्षा की। बैठक में यह बताया गया कि 30 से भी अधिक भारतीय वैक्सीन पर काम किया जा रहा है और इनमें से कुछ का ट्रायल किया जाएगा। इसी तरह दवा की श्रेणी में भी चार तरह की दवाओं पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा पौधों के अवशेषों और कुछ उत्पादों की भी वायरस विरोधी गुणों के लिए जांच की जा रही है।

 

PMO ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि संकट में जो संभव है, वह वैज्ञानिक कार्यप्रणाली की हमारी नियमित शैली का हिस्सा होना चाहिए। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि एकेडमिया, उद्योग और सरकार एकजुट होकर तेजी और दक्षता के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का तालमेल सामान्य प्रक्रिया होनी चाहिए। साथ ही पीएम मोदी ने दवा की खोज के लिए कंप्यूटर साइंस, रसायन विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मिलकर किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि इस बारे में एक हैकाथन आयोजित किया जाना चाहिए। इसमें सफल उम्मीदवारों को स्टार्टअप कंपनियों द्वारा दवा के विकास कार्यों में लगाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह से भारतीय वैज्ञानिक और उद्योग इस मामले में आगे आए हैं, वह सराहनीय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News