गांधी शिल्प बाजार में हस्तशिल्प का कमाल, जल्द पहुंचे यहां कहीं छूट न जाए हाथ से मौका

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 01:24 PM (IST)

चंडीगढ़(आशीष) : सैक्टर-34 स्थित ग्राऊंड में गांधी शिल्प बाजार में हस्तशिल्प आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। 13 प्रदेशों के 65 कलाकार यहां पहुंचे हैं, जिनमें कुछ स्टेट अवार्डी भी हैं। प्रदर्शनी 14 नवम्बर तक चलेगी। प्रदर्शनी में कोलकाता से कंथा पेंटिंग पारम्परिक पश्चिम बंगाल की छटा बिखेर रही है। मैसूर के कुछ कारीगर वुड क्राफ्टिंग को पेश कर रहे हैं। इस पेंटिंग की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए तक है। कश्मीर से आए कारीगर हर किस्म के शालों की वैरायटी पेश कर रहे हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश के चम्बा क्षेत्र से पहुंचे लोग यहां पर ऊनी कपड़ों की सेल कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News