सरहद पर भारत-पाक सैनिकों ने मनाया ईद का जश्न!

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2016 - 02:33 PM (IST)

बीकानेर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजरों ने आज ईद उल जुहा के अवसर पर पश्चिमी राजस्थान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियों और वाघा बॉर्डर पर एक दूसरे को मिठाई भेंट कर ईद की शुभकामनाएं दी। बल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह बल अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजरों को मिठाई भेंट की। 

सरहद पर भाईचारे का संदेश
इस मौके पर भाईचारे का संदेश देते हुए रेंजर्स ने भी बीएसएफ को मिठाई भेंट की। इस अवसर पर बीकानेर क्षेत्र के उपमहानिरीक्षक यशवंत सिंह ने कहा कि मिठाईयों के आदान प्रदान से दोनों देशों के सुरक्षा बलों में भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने मुख्यालय के सभी कार्मिकों और उनके परिवारों को ईद की शुभकामनाएं दी। 

PM मोदी ने दी ईद की बधाई
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए उम्मीद जताई कि यह त्यौहार शांति और एकजुटता की भावना को कायम करेगा। एक ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा, ‘ईद उल अजहा की मुबारकबाद। उम्मीद करते हैं कि यह त्यौहार हमारे समाज में शांति और एकजुटता की भावना को बढ़ावा देगा।’ आज पूरे देश में ईद उल अजहा या बकरीद मनायी जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News