तालिबान मंत्री की भारत की सरजमीं से कड़ा संदेशः पाकिस्तान को शांति नहीं चाहिए तो विकल्प है हमारे पास, बाकी पांचों पड़ोसी देश हमारे साथ

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 03:13 PM (IST)

International Desk: अफगानिस्तान के  विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने भारत की छह दिवसीय यात्रा के दौरान कहा कि उनका देश शांति चाहता है और किसी भी राष्ट्र के साथ संघर्ष में नहीं पड़ना चाहता। उन्होंने कहा कि  पाकिस्तान उनका एकमात्र विवादित पड़ोसी है  जबकि बाकी पांच पड़ोसी देशों के साथ अफगानिस्तान के संबंध अच्छे हैं। मुत्तकी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि यदि वह शांति नहीं चाहता, तो अफगानिस्तान के पास अन्य विकल्प मौजूद हैं ।

 

उनका बयान हाल के सीमा संघर्षों के संदर्भ में आया, जिसमें 50 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा।उन्होंने कहा कि  फगानिस्तान अपने क्षेत्र और हवाई क्षेत्र की सुरक्षा बनाए रखेगा और किसी भी तरह के उल्लंघन का तुरंत जवाब देगा। मुत्तकी ने जोर दिया कि देश की सैन्य और नागरिक एकजुट हैं और भविष्य में भी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

 

मुत्तकी ने कहा कि अफगानिस्तान की नीति सभी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की है और देश में शांति कायम है। उन्होंने यह भी कहा कि कतर, सऊदी अरब समेत कई मित्र देशों ने काबुल से संपर्क कर संघर्ष रोकने का आग्रह किया ।अफगान विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान के हालिया इतिहास का हवाला देते हुए बताया कि देश बाहरी ताकतों को हराने में सक्षम रहा है चाहे वह सोवियत संघ हो या अमेरिका और नाटो की सेनाएँ। उन्होंने कहा कि अब अफगानिस्तान स्वतंत्र है और पूरे क्षेत्र में शांति चाहता है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News