सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों  ने लगाई गुहार, वेतन विसंगितयों को किया जाए दूर

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 08:10 PM (IST)

 कठुआ : सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों ने अपने हितों को लेकर शनिवार को बैठक के दौरान नारेबाजी कर अपना हक मांगा। कर्मियों ने रोष जताते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण वे संघर्ष को मजबूर हो गए हैं। सतपाल शर्मा ने कहा कि पिछले चार सालों से लगातार वे अपने हकों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए कमेटी की रिपोर्ट को सरकार को लागू करना होगा। उनके हक उन्हें मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों की तरह मौजूदा राज्यपाल शासन भी उनकी मांगों को लेकर गौर नहीं कर रहा।

पूर्व राज्यपाल ने उनकी मांगों को जायज बताया था लेकिन मौजूदा शासन उनके हितों को लेकर कोई प्रयास नहीं कर रहा।उन्होंने कहा कि  पूर्व उमर अब्दुल्ला सरकार की अनदेखी का नतीजा आज तक वे भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उनकी फाइल राज्यपाल के पास हैं और वे राज्यपाल से अपील करते हैं कि उनकी मांगों पर गौर करते हुए वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की अनदेखी रही तो वे हड़ताल, सडक़ों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News