भ्रष्टाचार पर शिंकजा : पूर्व एग्जीक्यूटिव, असिस्टैंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर व ठेकेदार गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 05:38 PM (IST)

जम्मू  : भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच के बाद एंटी क्रप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) द्वारा पूर्व एज्जीक्यूटिव इंजीनियर गुलाम नबी गनेई, असिस्टैंट एज्जीक्यूटिव इंजीनियर यूसफ भट्ट व कुछ ठेकेदारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2010 में ए.सी.बी. पुलिस स्टेशन श्रीनगर में मामला दर्ज किया गया था। 


मामले की जांच कर रही ए.सी.बी. साउथ कश्मीर की टीम ने जांच में पाया कि आरोपी अधिकारियों द्वारा अपने पदों का दुरपयोग कर आरोपी ठेकेदारों को कुलगाम में स्ट्रीट लाईटस का काम जारी करवाया था। आरोपी अधिकारियों ने ठेकेदारों मशूद अहमद खान, नईस अहमद लोन, रफीक अहमद लोन व अरशिद हुसैन के साथ मिली भगत कर नियमों को ताक में रखकर काम अलॉट किया था, जिसकी वजह से सरकारी खजाने को लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। जांच में यह भी पता लगा है कि 50,94,868 की लागत से होने वाले काम को 69,60,120 रुपए बताया गया था। जांच कर रही ए.सी.बी. के अधिकारियों ने बताया कि  मामले की जांच पूरी हो चुकी है जल्द ही आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर कर दी जाएगी। 
       
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News