शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न होने के बाद स्ट्रांग रूम में पहुंचने लगी EVM

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 11:28 AM (IST)

 कठुआ : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र से हुए मतदान प्रक्रिया जिला कठुआ में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। जिला कठुआ में 74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई है। शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद विभिन्न मतदान केंद्रों से ई.वी.एम. भी चुनाव कर्मियों द्वारा स्ट्रांग रूम में पहुंचाना शुरू कर दी गई है।  डिग्री कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के साथ ई.वी.एम. को रखा जा रहा है। जिला पुलिस प्रमुख श्रीधर पाटिल और डी.एस.पी. डी.आर. के.डी. भगत ने भी मौके पर आकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

डिग्री कॉलेज के द्वार पर कर्मियों द्वारा लाई जा रही ई.वी.एम. का रिकार्ड दर्ज करने के बाद ही उन्हें भीतर जाने की अनुमति दी जा रही थी। खबर लिखे जाने तक चुनावी टीमें मतदान सम्पन्न करवाने के बाद पहुंच रही थी। आपको बता दें कि जिला कठुआ के कठुआ, हीरानगर, बिलावर, बसोहली और बनी में 709 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आपको बता दें कि जिला कठुआ के अधीन 4 लाख 80 हजार 268 मतदाता हैं इनमें से 3 लाख 55 हजार 392 मतदाताओं ने मतदान दिया है। 
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News