Corona virus से जुड़ी वो हर बात, जो आपके लिए जानना जरूरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 11:27 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश-दुनिया में कोरोना वायरस (COVID-19) का खौफ जारी है। भारत में भी कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं जिसके बाद से केंद्र सरकार और अन्य राज्य सरकारे अलर्ट हो गई हैं। सरकार ने सभी निजी रेडियो और टीवी चैनलों से कहा कि वे कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी यात्रा परामर्श का “पर्याप्त प्रचार” करें। सरकार ने लोगों से अफवाहों से बचने को कहा है और साथ ही सर्दी-खांसी या जुकाम होने पर डॉक्टरी सलाह पर ही दवा लेने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी वो हर बात, जो आपके लिए जानना जरूरी है उसके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।

PunjabKesari

मास्क इस्तेमाल कैसे और कब करें 
कब पहनें

  • यदि आप स्वस्थ हो तो आपको तभी मास्क पहनने की जरूरत है, जब आप कोविड-19 के किसी संदिग्ध मरीज की देखभाल कर रहे हों।
  • अगर आपको खांसी और जुकाम है तो अवश्य मास्क पहनें।
  • मास्क का इस्तेमाल तभी उपयोगी होता है, जब आप समय-समय पर हाथ धोते रहें।
  • मास्क को पहनने के बाद इसका डिस्पोजल भी सही तरीके से करें पहनते वक्त सावधानियां
  • मास्क को हाथ लगाने से पहले हाथों को एल्कोहल आधारित हैंड सेनेटाइजर या साबुन तथा पानी से अच्छे से धो लें।
  • अपने मुंह और नाक को मास्क से अच्छे से ढकें और सुनिश्चित करें कि कोई गैप न रहे। 
  • मास्क पहनने के बाद इसे हाथों से न छूएं, यदि छू लिया है तो हाथों को तत्काल साफ करें।
  • एक बार इस्तेमाल कर लिए गए मास्क का दोबारा इस्तेमाल न करें।

 

मास्क कैसे उतारें

  • मास्क को कभी बाहर की तरफ से हाथ न लगाएं।
  • मास्क को पीछे से उतारें और तत्काल एक बंद डस्टबीन में डाल दें। 
  • हाथों को एल्कोहल के हैंड सेनेटाइजर या साबुन-पानी से साफ करें।

PunjabKesari

वायरस से जुड़े मिथक और उनके जवाब
क्या नया कोरोना वायरस हैंड ड्रायर से मर जाता है?

  • नहीं। कोविड-19 हैंड ड्रायर से नहीं मरता। एल्कोहल और साबुन-पानी इसके खिलाफ कारगर है। हाथ धोने के बाद आप उन्हें नैपकिन या हैंड ड्रायर से सुखा सकते हैं।


क्या अल्ट्रावायलेट डिसइन्फेक्शन लैम्प नए कोरोना वायरस के खिलाफ कारगर है?

  • यूवी लैम्प का रेडिएशन आपकी चमड़ी के लिए घातक हो सकता है, इसलिए हाथों और शरीर के अन्य हिस्सों को इससे स्टरलाइज करने से बचें। 


क्या थर्मल स्कैनर वायरस का पता लगाने में मददगार हैं?

  • वायरस की वजह से जिन लोगों को बुखार है, उनकी पहचान थर्मल स्कैनर कर सकता है। मगर जिन्हें बुखार नहीं है, यह उनकी पहचान नहीं कर सकता।


क्या पूरे शरीर पर एल्कोहल और क्लोरीन का छिड़काव कर नए कोरोना वायरस से बचा जा सकता है?

  • नहीं, क्योंकि कोरोना वायरस शरीर के अंदर प्रवेश कर चुका होता है, इसलिए बाहर शरीर पर इनके छिड़काव से कोई फर्क नहीं पड़ता। इनका छिड़काव आपकी म्युकस मैम्ब्रेन, आंखों और मुंह तथा कपड़ों के लिए नुकसानदेह हो सकता है।


क्या वायरस प्रभावित आ रही डॉक और कूरियर पैकेज को लेना चाहिए?

  • हां, यह सुरक्षित है। जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि डाक सामग्री और ऐसी चीजों पर वायरस लम्बे समय तक जीवित नहीं रह सकता।


क्या पालतु कुत्ते-बिल्लियों से भी यह फैलता है?

  • अभी तक ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है कि नए वायरस ने किसी कुत्ते या बिल्ली को संक्रमित किया हो। मगर पालतु जानवर के संपर्क में आने पर अपने हाथ अवश्य धो लें। 


क्या लहसुन खाने से नए वायरस से बचाव हो सकता है?

  • लहसुन में एंटीमाइक्रोबल गुण हैं और इसे भोजन में शामिल करना अच्छा है मगर ऐसे कोई साक्ष्य नहीं हैं कि यह नए कोरोना वायरस के खिलाफ भी कारगर है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News