बिहार के हर पंचायत को मिलेंगे पांच नाव : नीतीश

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 11:33 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर साल भीषण बाढ़ का सामना कर रहे लोगों के बचाव के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को पांच-पांच नाव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की हुई 10 वीं बैठक में इस बार राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुये प्रत्येक ग्राम पंचायत में पांच नाव उपलब्ध कराने तथा कुछ लोगों को नाव परिचालन का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।

उन्होंने नाव की व्यवस्था तथा लोगों को प्रशिक्षण की राशि विधायक तथा सांसद कोष से उपलब्ध कराने तथा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से संबंधित विभाग के साथ इस पर विचार करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में छह करोड़ से भी अधिक लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं उन तक आपदाओं के प्रति जागरुकता तथा बचाव की जानकारियां कैसे पहुंचाई जाए तथा  मैसेजिंग एवं विज्ञापन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक सम्पर्क साधने पर विचार करना होगा। उन्होंने जमींदारी बांध के संबंध में कहा कि प्राधिकरण द्वारा विस्तृृत सर्वेक्षण किये जाने की आवश्यकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News