CJI की केजरीवाल सरकार को फटकार, बोले- रोज तो अखबारों में दिखते हैं आपके विज्ञापन

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र और केजरीवाल सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर अक्सर तकरार बनी रहती है। हाल ही में दोनों के बीच एक नए मुद्दे को लेकर तकरार का मामला सामने आया है। इस बार मुद्दा अखबारों में विज्ञापन को लेकर है। दिल्ली सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि केंद्रीय कमेटी उनके विज्ञापनों को अखबारों में छपने नहीं दे रही है। दिल्ली सरकार की एय याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने फटकार लगाई है। दरअसल केजरीवाल सरकार इस मामले की जल्दी सुनवाई चाहती थी।

राज्य सरकार के वकील ने कहा कि उनके विज्ञापन अखबारों में पब्लिश नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि केंद्रीय कमेटी ऐसा करने की इजाजत नहीं दे रही है। इस पर सीजेआई ने कहा कि हम रोज तो अखबारों में दिल्ली सरकार के विज्ञापन देखते हैं, ऐसे में ये विज्ञापन कहां रुक रहे हैं? इतना कह कर सीजेआई ने मामले की जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया। बता दें कि इससे पहले भी अफसरों के ट्रांसफर , अधिकारों का मसला और अन्य की मामलों में केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News