देश में हर 15 मिनट में एक बच्चा होता है यौन शोषण का शिकार

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 08:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बच्चों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन क्राई (चाइल्ड राइट्स एंड यू) ने आज कहा कि देश में हर 15 मिनट में एक बालक / बालिका यौन अपराध का शिकार होती है और इस तरह के मामलों में उत्तर प्रदेश की स्थिति सबसे बदतर है जबकि इसके बाद महाराष्ट्र का स्थान है। हाल में जम्मू कश्मीर के कठुआ सहित देश के कई भागों में बाल यौन अपराध की घटनाओं के प्रकाश में आने के बाद क्राई द्वारा जारी इस रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 10 वर्षाें में बाल यौन अपराध में 500 फीसदी की बढोतरी हुई है।

पिछले पांच वर्षाें में हुई अधिक बढोतरी
वर्ष 2006 में जहां इस तरह के 18,967 मामले हुये थे वहीं वर्ष 2016 में यह संख्या बढ़कर 1,06,958 पर पहुंच गयी। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2012 से 16 के दौरान इसमें तीव्र बढोतरी हुयी है जबकि वर्ष 2006-11 के दौरान कुछ मंद वृद्धि हुयी थी। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015-16 के दौरान इस तरह के मामलों में 14 फीसदी की बढोतरी हुयी है। पोस्को के आंकड़ों के अनुसार देश में होने वाले सभी तरह के बाल अपराध में यौन अपराध की हिस्सेदारी एक तिहाई रही है और हर 15 मिनट में एक बालक/ बालिका के साथ यौन अपराध होता है। पिछले पांच वर्षाें में बाल यौन अपराध में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है। इसके अनुसार वर्ष 2016 में बाल अपराध में बलात्कार की हिस्सेदारी 18 फीसदी है जबकि अपरहण और चोरी की कुल हिस्सेदारी 51.1 प्रतिशत है।  

पांच प्रमुख राज्यों की सूची जारी 
क्राई ने देश में सभी तरह के बाल यौन अपराधों के लिए पांच प्रमुख राज्यों की सूची भी जारी की है जिसमें उत्तर प्रदेश 14 फीसदी मामलों के साथ सर्वाधिक बाल यौन अपराध वाला राज्य है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 13-13 प्रतिशत , पश्चिम बंगाल में छह प्रतिशत और ओडिशा में पांच प्रतिशत मामले हुये हैं। बाल अपराध के दर्ज मामलों में पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली और पश्चिम बंगाल की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है। इस मामले में भी उत्तर प्रदेश 15 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है। महाराष्ट्र 14 प्रतिशत के साथ दूसरे, मध्य प्रदेश 13 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। देश के 11 राज्यों में होने वाले बाल अपराध में यौन अपराध की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है। देश के 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में से 25 में होने वाले बाल अपराधों में एक तिहाई हिस्सेदारी बाल यौन अपराध की है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News