मासूम की मौत के बाद भी डाॅक्टरों ने किया इलाज का ड्रामा, 22 दिनों तक ICU में रखकर वसूले लाखों रूपए
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 02:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने मेडिकल सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक निजी अस्पताल पर आरोप है कि उसने 22 दिनों तक एक मृत नवजात को ICU में रखकर इलाज के नाम पर परिजनों से लाखों रुपए वसूले।
क्या है मामला?
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका नवजात बच्चा गंभीर रूप से बीमार था। वे उसे बेहतर इलाज की आस में बस्ती के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए। इलाज की शुरुआत आयुष्मान कार्ड से हुई, लेकिन बाद में अस्पताल ने निजी खर्चे के नाम पर परिजनों से करीब 2 लाख रुपए वसूल लिए।
परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों को कई बार बच्चे की बिगड़ती हालत के बारे में बताया गया और बेहतर इलाज के लिए किसी बड़े अस्पताल में रेफर करने की गुहार लगाई गई, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी एक न सुनी। उन्हें सिर्फ पैसे देने के लिए मजबूर किया गया।
गिरवी रखी जमीन, बिके गहने... फिर भी नहीं बचा बच्चा
बच्चे को बचाने की कोशिश में परिजनों ने अपनी सारी जमा पूंजी, खेत गिरवी और गहने बेचकर इलाज का खर्च उठाया। लेकिन जब उन्हें पता चला कि बच्चा पहले ही दम तोड़ चुका था और फिर भी इलाज का दिखावा कर लाखों रुपए ऐंठे जा रहे थे, तो उनका दर्द आक्रोश में बदल गया।
क्या कहते हैं अधिकारी?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) राजीव निगम का कहना है कि यदि हमें शिकायत मिलती है तो जांच टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी।”