Dharmendra Two Marriages: पिता धर्मेंद्र की दो शादियों पर बेटी ईशा देओल ने दिया ऐसा बयान कि सुनकर लोग हो गए हैरान!

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 12:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके फैंस काफी मायूस हैं।  एक्टर के निधन के बाद उनकी पसर्नल लाइफ लाइमलाइट में आई है। पर्सनल लाइफ की चर्चाओं के बीच धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल का साल 2022 का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता की दो शादियों और दो परिवारों को संभालने के तरीके पर खुलकर बात की थी। धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और चार बच्चों (सनी, बॉबी, अजीता और विजेता) के होने के बावजूद 1980 में अभिनेत्री हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां—ईशा और अहाना देओल हुईं।

ये भी पढ़ें- Dharmendra's death: धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को लेकर ईशा देओल का खुलासा, बताया कब हुई थी सौतेली मां से मुलाकात

 

ईशा ने कहा था- 'वह दोनों परिवारों को खूबसूरती से संभालते हैं'

साल 2022 में दिए गए एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने अपने पिता की प्रशंसा करते हुए कहा था कि धर्मेंद्र अपने दोनों परिवारों को बहुत अच्छी तरह से संभालते हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपने पिता के बारे में जो बात सबसे ज़्यादा पसंद करती हूं, वह यह है कि वह बहुत बड़े दिल वाले इंसान हैं, वह दोनों परिवारों को खूबसूरती से संभालने में सक्षम हैं। मैं उन्हें इसका श्रेय देती हूं।"

ईशा ने अपने सौतेले भाईयों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की थी। उन्होंने कहा था, "हम एक परिवार के रूप में बहुत निजी हैं। मैं अपने भाइयों से प्यार करती हूं। वे मेरे लिए हमेशा मौजूद रहे हैं, और मेरे पिता हमेशा मेरे साथ रहे हैं।" हाल ही में, ईशा को फिल्म 'गदर 2' की स्क्रीनिंग पर पूरे देओल परिवार के साथ देखा गया था, जिसने फैंस का दिल जीत लिया था।

ये भी पढ़ें- Smriti Mandhana और Palash Muchhal की शादी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, रिश्ते को लेकर कंफर्म की ये बात!

शोक सभा में न शामिल होने पर विवाद

बता दें कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था। 27 नवंबर को मुंबई में उनकी प्रेयर मीट (शोक सभा) रखी गई थी, लेकिन इस शोक सभा में हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना शामिल नहीं हुईं। हेमा मालिनी ने उसी दिन अपने घर पर अलग से शांति पाठ रखा था, जिसमें कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुई थीं। शोक सभा में हेमा मालिनी और उनकी बेटियों के शामिल न होने के बाद एक बार फिर परिवार के रिश्तों को लेकर अटकलें लगने लगी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News