EPFO 3.0: दिवाली तक लागू हो सकते हैं PF निकासी के नए नियम, खाताधारकों को मिलेंगे ये बड़े फायदे

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 02:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने 8 करोड़ खाताधारकों के लिए बड़ा डिजिटल बदलाव लेकर आ रहा है। EPFO 3.0 पोर्टल को दिवाली से पहले लॉन्च करने की तैयारी जोरों पर है, जो PF निकालने की प्रक्रिया को पूरी तरह से आसान, तेज और डिजिटल बना देगा। इस नए पोर्टल के साथ खाताधारक बिना किसी फॉर्म या कागजी कार्रवाई के, सीधे UPI और ATM के जरिए अपने PF खाते से पैसे निकाल सकेंगे। जल्द ही केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया की अगुवाई में इस पोर्टल की लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान भी हो सकता है।

आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक होना अनिवार्य

EPFO 3.0 पोर्टल को ‘बैंकिंग जैसा’ बनाया जाएगा ताकि PF खातेधारकों को पैसा निकालने में एक सहज, डिजिटल और पेपरलेस अनुभव मिल सके। पोर्टल पर लॉगइन के लिए UAN नंबर के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक होना अनिवार्य होगा। इस नई व्यवस्था से खाताधारकों को अपने PF खाते को मोबाइल या कंप्यूटर से पूरी तरह मैनेज करने का मौका मिलेगा।

फॉर्म या दस्तावेज की जरूरत नहीं

नए पोर्टल के लॉन्च के बाद PF निकालने की प्रक्रिया पूरी तरह बदल जाएगी। PF अकाउंट को सीधे UPI और ATM नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसके तहत किसी भी प्रकार के फॉर्म या दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी और EPFO कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी। खाताधारी मोबाइल पर UPI ऐप या उमंग ऐप के जरिए सीधे पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे या ATM से निकाल सकेंगे। इसके अलावा, PF क्लेम की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा और नाम, जन्मतिथि, बैंक डिटेल्स जैसे व्यक्तिगत विवरण OTP के जरिए ऑनलाइन अपडेट किए जा सकेंगे।

कई महत्वपूर्ण लाभ मिलेंगे

EPFO 3.0 पोर्टल से खाताधारकों को कई महत्वपूर्ण लाभ मिलेंगे। अब PF निकासी ATM के जरिए संभव होगी, जिसमें आपातकालीन स्थिति में एक लाख रुपये तक की निकासी की जा सकेगी। PF क्लेम के निपटान में 7-10 दिन का इंतजार खत्म हो जाएगा, और PhonePe, Google Pay जैसे डिजिटल माध्यमों से पैसे तुरंत ट्रांसफर किए जा सकेंगे। ऑटो क्लेम सेटलमेंट ऑनलाइन उपलब्ध होगा, जिससे प्रक्रिया और आसान हो जाएगी। पासबुक लाइट, UMANG ऐप और EPFO 3.0 पोर्टल पर रिटायरमेंट फंड का ग्राफिकल व्यू और क्विक बैलेंस चेक करने की सुविधा भी मिलेगी। यह पोर्टल अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना से जुड़ा होगा और भविष्य में आयुष्मान भारत योजना से भी लिंक किया जाएगा। OTP आधारित वेरिफिकेशन और KYC से ऑनलाइन धोखाधड़ी का खतरा भी कम होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News