जम्मू-कश्मीर: सोपोर के रफियाबाद इलाके में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को किया ढेर
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 03:54 PM (IST)
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के सोपेर के रफियाबाद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस एनकाउंटर में सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल्स (32 आरआर) के संयुक्त अभियान ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह घटना तब हुई जब स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।
रफियाबाद में यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 14 अगस्त को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी के शहीद होने के 10 दिन बाद हुई है। उस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया था। सेना की सिग्नल कोर के कैप्टन दीपक सिंह 48 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) में प्रतिनियुक्ति पर थे और ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए थे।