छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ आज सुबह करीब 8 बजे से शुरू हुई, जिसमें अब तक तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में एक का नाम देवा उर्फ चेतु बताया जा रहा है, जो पिछले चार दशकों से माओवादी संगठन में सक्रिय था। हाल ही में उसे संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि, पुलिस अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है।

बीजापुर-दंतेवाड़ा की सीमाओं पर ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने यह अभियान चलाया। इस ऑपरेशन के तहत भारी गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

छह इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

इससे पहले बीजापुर जिले में 11 लाख रुपये के इनामी छह नक्सलियों समेत कुल 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में अयातु पुनेम, पांडु कुंजम, कोसी तमो, सोना कुंजम और लिंगेश पदम पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था, जबकि तिबरूराम माडवी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

अब तक 82 नक्सली मारे गए

पुलिस के मुताबिक, 2025 की शुरुआत से अब तक छत्तीसगढ़ में 82 नक्सली मारे जा चुके हैं, 143 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 107 ने आत्मसमर्पण किया है। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नक्सलियों को खत्म करने की मुहिम में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि किसी भी नक्सली को भागने नहीं दिया जाएगा और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News