सावधान यात्री! आज से फ्लाइट में मोबाइल-लैपटॉप चार्जिंग बैन, बदल गया हवाई यात्रा का सबसे बड़ा नियम

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क। एमिरेट्स एयरलाइंस ने 1 अक्टूबर 2025 से अपनी फ्लाइट्स में पावर बैंक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अब यात्री अपने कैरी-ऑन बैग में पावर बैंक (100 वॉट-ऑवर से कम क्षमता वाला) रख तो सकते हैं लेकिन उड़ान के दौरान उसे इस्तेमाल करना या चार्ज करना सख्त मना होगा। इस नियम का उल्लंघन करने पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

एमिरेट्स की नई गाइडलाइन क्या कहती है?

नए नियमों को यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

  • पावर बैंक कैरी करने की सीमा: यात्री केवल एक पावर बैंक कैरी कर सकते हैं बशर्ते उसकी पावर कैपेसिटी 100Wh (वॉट-ऑवर) से कम हो और यह जानकारी उस पर स्पष्ट रूप से लिखी हो।

  • इस्तेमाल पर बैन: फ्लाइट में किसी भी डिवाइस को चार्ज करने या एयरक्राफ्ट की पावर सप्लाई से पावर बैंक चार्ज करने की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: हैवान चाचा! चिल्लाती रही मासूम, दरिंदा करता रहा शर्मनाक काम, फिर लगातार 4 महीने तक...

पावर बैंक से जुड़े जरूरी नियम

यात्रियों को इन नियमों का सख्ती से पालन करना होगा, वरना उनका पावर बैंक जब्त किया जा सकता है:

नियम विवरण
ले जाने की जगह पावर बैंक सिर्फ कैरी-ऑन बैग (हाथ के बैग) में रखा जा सकता है चेक-इन लगेज में नहीं।
फ्लाइट में स्थान इसे ओवरहेड बिन में रखने की इजाजत नहीं होगी। यात्रियों को इसे सीट पॉकेट या सामने की सीट के नीचे रखना होगा।
पहुँच में होना किसी भी आपात स्थिति में क्रू तुरंत कार्रवाई कर सके, इसके लिए पावर बैंक यात्रियों की पहुँच में होना चाहिए।
खराबी ओवरहीटिंग या खराबी की स्थिति में पावर बैंक तुरंत फ्लाइट क्रू को दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें: दूल्हे को नहीं हुआ इंतज़ार! शादी से पहले ही सबके सामने दुल्हन को किया लिप-लॉक, Video हुआ वायरल

एमिरेट्स ने क्यों लिया यह सख्त कदम?

यह फैसला लिथियम-आयन बैटरी से जुड़े थर्मल रनअवे (Thermal Runaway) के खतरे को देखते हुए लिया गया है।

  • खतरा: थर्मल रनअवे वह स्थिति है जब बैटरी का तापमान अनियंत्रित रूप से बढ़ जाता है और उसमें आग लगने या धमाका होने की संभावना बढ़ जाती है।

  • खराब क्वालिटी: खराब क्वालिटी या सस्ते पावर बैंक इस खतरे को और बढ़ा देते हैं क्योंकि उनमें ऑटो शट-ऑफ या टेंपरेचर कंट्रोल जैसे जरूरी सुरक्षा फीचर्स नहीं होते।

अन्य एयरलाइंस का भी सख्त रुख

एमिरेट्स अकेली ऐसी कंपनी नहीं है। सिंगापुर एयरलाइंस, कैथे पैसिफिक, कोरियन एयर, ईवीए एयर, चाइना एयरलाइंस और एयरएशिया जैसी कई बड़ी एयरलाइंस पहले ही पावर बैंक के इस्तेमाल पर रोक लगा चुकी हैं। यह फैसला 2023 में एयर बुसान की फ्लाइट में लगी आग जैसी कई घटनाओं के बाद लिया गया है, जिसमें 27 यात्री घायल हुए थे और जिसकी वजह एक पावर बैंक को माना गया था।

यात्रियों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

सुरक्षा और परेशानी से बचने के लिए यात्रियों को इन सावधानियों का पालन करना होगा:

  • सफर से पहले अपने मोबाइल और लैपटॉप पूरी तरह चार्ज कर लें।

  • फ्लाइट में उपलब्ध इन-सीट चार्जिंग पॉइंट (In-seat charging point) का इस्तेमाल करें (यदि उपलब्ध हो)।

  • यह सुनिश्चित करें कि पावर बैंक पर उसकी क्षमता (100Wh से कम) लिखी होनी चाहिए।

  • क्रू के निर्देशों का पालन करें अन्यथा आपका पावर बैंक जब्त किया जा सकता है या आपको बोर्डिंग से रोका जा सकता है।

एमिरेट्स का यह नया नियम सीधे तौर पर यात्रियों की सामूहिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News