PM मोदी से बातचीत के तुरंत बाद बोले एलन मस्क-"भारत आने को उत्साहित हूं"

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 06:11 PM (IST)

New York: टेस्ला(Tesla) और स्पेसएक्स(SpaceX) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि वह इस वर्ष के अंत में भारत आने को लेकर उत्सुक हैं। मस्क की यह टिप्पणी उनके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच बातचीत के एक दिन बाद आई है। उन्होंने प्रौद्योगिकी और नवाचार में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की थी। मस्क ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मान की बात रही। मैं इस वर्ष के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हूं!''

 

मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है और वह सरकारी दक्षता विभाग (DOGE ) का नेतृत्व कर रहे हैं जिसका उद्देश्य सरकारी व्यय में कटौती करना और संघीय कार्यबल को कम करना है। शुक्रवार को बातचीत के बाद मोदी ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘एलन मस्क से बातचीत की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन में हमारी बैठक के दौरान शामिल विषय भी सम्मलित थे। हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।'' उन्होंने कहा, ‘‘ भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News