Elon Musk का X हुआ डाउन, दुनियाभर में लोगों को हुई परेशानी
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:51 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दुनियाभर में Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के डाउन होने की खबरें सामने आई हैं। यूजर्स इस मुद्दे को लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शिकायतें कर रहे हैं।
वेबसाइट्स के आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट Downdetector के अनुसार, भारत में अब तक ट्विटर के डाउन होने की करीब 2000 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। वहीं, अमेरिका में X के ठप पड़ने की सूचना 18,000 यूजर्स ने दी है, जबकि ब्रिटेन में 10,000 यूजर्स ने इसे रिपोर्ट किया है। इस घटना पर अब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।