एलन मस्क की कंपनी X ने बढ़ाए प्रीमियम प्लान्स के दाम, भारतीय यूजर्स को झटका
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली: एलन मस्क की कंपनी X ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में वृद्धि कर दी है। अब भारतीय यूजर्स को इन प्लान्स के लिए 35% तक अधिक भुगतान करना होगा। ये नई कीमतें 21 दिसंबर 2023 से लागू हो गई हैं, और जो यूजर्स पहले से प्रीमियम प्लान पर हैं, उन्हें अगली बार बिल में नए दामों के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे।
नए दामों के मुताबिक अब क्या खर्च होगा?
अब X Premium+ प्लान लेने वाले यूजर्स को हर महीने 1,750 रुपये देने होंगे, जो पहले 1,300 रुपये थे। यानी, अब आपको 450 रुपये ज्यादा देने होंगे। वहीं, सालाना प्रीमियम+ प्लान की कीमत भी बढ़ा दी गई है। पहले जो यूजर्स को सालाना प्लान के लिए 13,600 रुपये चुकाने पड़ते थे, अब वही प्लान 18,300 रुपये में मिलेगा।
कीमत बढ़ाने के पीछे की वजहें
X कंपनी ने प्रीमियम प्लान्स की कीमतें बढ़ाने के तीन मुख्य कारण बताए हैं:
- विज्ञापनों का खत्म होना: अब प्रीमियम यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर कोई विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे।
- क्रिएटर्स को अधिक लाभ: प्लेटफॉर्म पर कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स को अब अधिक पैसे मिलेंगे, और उन्हें बेहतर सपोर्ट मिलेगा।
- नए फीचर्स का इंट्रोडक्शन: X ने कहा कि आने वाले समय में प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जो यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाएंगे।
कंपनी की सफाई और नया फीचर 'Radar'
कंपनी ने कहा कि प्रीमियम+ सब्सक्राइबर्स को इस बढ़ी हुई कीमत से कई फायदे मिलेंगे। इनमें से एक प्रमुख फीचर है 'Radar', जिसे यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही, X ने बताया कि प्लेटफॉर्म के सबसे अच्छे AI मॉडल्स का यूज करने का मौका भी मिलेगा। कंपनी ने यह भी कहा कि जब यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो उस पैसे का फायदा सीधे कंटेंट क्रिएटर्स को होता है। कंपनी अब यह भी देखेगी कि यूजर्स को क्रिएटर्स का कंटेंट कितना पसंद आ रहा है, न कि सिर्फ यह कि विज्ञापन कितनी बार दिखाए गए।