Elon Musk ने महाकुंभ में शामिल होने की जताई थी इच्छा: स्वामी कैलाशानंद गिरि
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 06:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: निरंजनी अखाड़े के प्रमुख और आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरि ने शुक्रवार को खुलासा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने महाकुंभ में शामिल होने की इच्छा जताई थी। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि एलन मस्क ने उन्हें संदेश भेजकर महाकुंभ में शामिल होने और उनके शिविर में ठहरने की इच्छा व्यक्त की थी।
उन्होंने कहा, ‘‘एलन मस्क का संदेश आया था, जिसमें उन्होंने महाकुंभ में शामिल होने की इच्छा जताई थी।’’ स्वामी ने यह भी बताया कि स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने मस्क को महाकुंभ के बारे में बताया था। स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स हाल ही में महाकुंभ में भाग लेने प्रयागराज आई थीं। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से वह पहले दिन संगम में स्नान नहीं कर पाईं, लेकिन उनकी यात्रा चर्चा का विषय बनी रही।
महाकुंभ का आयोजन सफल बनाने का श्रेय CM योगी को: स्वामी कैलाशानंद गिरि
स्वामी कैलाशानंद गिरि ने महाकुंभ के सफल आयोजन का श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हुए कहा कि ‘‘अगर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री नहीं होते तो महाकुंभ का यह विशाल आयोजन संभव नहीं हो पाता।’’
'जींस पहनने में कोई दिक्कत नहीं, लेकिन अपनी जड़ों को न भूलें'
स्वामी कैलाशानंद गिरि इस समय इंडिया टुडे कान्क्लेव 2025 में भाग लेने प्रयागराज में हैं। इसी सम्मेलन में परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख आध्यात्मिक नेता स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भी विचार साझा किए। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने लोगों की पहनने-ओढ़ने की स्वतंत्रता पर कहा कि ‘‘जींस पहनने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन लोगों को अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए।’’
उन्होंने महाकुंभ में एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक बच्चा जो जींस पहनकर आया था, उसने उनसे पूछा कि क्या उसे अब अपनी वेशभूषा बदलनी चाहिए। इस पर स्वामी ने कहा, ‘‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या पहनते हैं, लेकिन आपको अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि यही सबसे महत्वपूर्ण है।’’ इस वर्ष महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित किया गया, जिसमें 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जिनमें 55 लाख विदेशी भी शामिल थे।