फेक निकला एलिवेटेड रोड का बारिश के पानी से लबालब होने का VIDEO

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर गुरुवार को बारिश के चलते जलभराव हो गया था। जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कत भी पैदा हुई। वहीं सोशल मीडिया पर दिल्ली की बारिश को लेकर कईयों ने तस्वीरें और वीडियो शेयर किया। एक वीडियो हिंडन एलिवेटेड रोड के नाम से भी शेयर किया गया जिसमें लबालब पानी भरा हुआ था। इस वीडियो के आधार पर लोगों ने योगी सरकार पर जमकर तंज कसे और इसे यूपी सरकार की नाकामी करार दिया। लेकिन अब इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही सामने आई है।
 

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने ट्वीट करके इस वीडियो को फेक फेक बताया है और कहा कि यह वीडियो हिंडन एलिवेटेड रोड का नहीं किसी और जगह का है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने कहा कि वीडियों में फ्लाईओवर की दीवारों पर काला और सफेद रंग का पेंट है जबकि हिंडन फ्लाईओवर की दीवारें पीले और काले रंग की हैं।
 

उन्होंने कहा कि हिंडन एलिवेटेड फ्लाईओवर न तो पानी भरा है और न ही  फ्लाईओवर के नीचे धंसी है। सबकुछ ठीक है, इसे लेकर झूठ नहीं फैलाया जाए। उल्लेखनीय है कि इस फ्लाईओवर का उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च में किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News