'हिंदुस्तान में चुनाव की चोरी हो रही है', राहुल गांधी बोले- हम संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 02:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि हिंदुस्तान में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर ‘इंडिया' गठबंधन चुप नहीं बैठेगा और संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ेगा।
 

ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है, महाराष्ट्र में भी चोरी की- राहुल
राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है। महाराष्ट्र में भी चोरी की। हमने चुनाव आयोग से मतदाता सूची मांगी, वीडियो मांगे, लेकिन उन्होंने हमें नहीं दिया। सरकार ने वीडियोग्राफी देने का कानून ही बदल दिया। महाराष्ट्र में चुनाव से पहले एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए।''

'हम खेल समझ गए हैं... '
उनका कहना था, ‘‘कर्नाटक में हमने अध्ययन किया है और भयंकर चोरी पकड़ी है। मैं ‘ब्लैक एंड व्हाइट' में आपको और चुनाव आयोग को बता सकता हूं कि कहां और कैसे चोरी की जा रही है। हम खेल समझ गए हैं। हमने कर्नाटक में एक निर्वाचन क्षेत्र चुना और उसे पूरी तरह से समझा। छह महीने लगे और हमने चुनाव चोरी करने का इनका सारा सिस्टम समझ लिया है।'' उनके मुताबिक, अध्ययन से यह पता चला है कि कैसे नए वोटर बनते हैं, कौन वोट करता है और कहां से वोट होता है। राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘इनको समझ आ गई है कि हमने इनकी चोरी पकड़ ली है। इसलिए अब ये बिहार में पूरा का पूरा सिस्टम (चुनाव चोरी का) नए तरीके से कर रहे हैं। ये मतदाताओं का नाम हटाएंगे और नए तरीके से सूची बनाएंगे।''

हम चुप नहीं बैठेंगे- राहुल गांधी
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हिंदुस्तान में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। ये सच्चाई है हिंदुस्तान की।'' बाद में राहुल गांधी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘हिंदुस्तान में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है। महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया। कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की, वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बिहार में एसआईआर के नाम पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं।'' कांग्रेस नेता जोर देते हुए कहा, ‘‘ हम चुप नहीं बैठेंगे। ‘इंडिया' गठबंधन जन अधिकार की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ेगा।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News