रमजान के दिनों में नहीं बदलेगा मतदान का समय, चुनाव आयोग ने खारिज की मांग

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 10:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः रमजान के महीने में मतदान करने का समय नहीं बदलेगा। चुनाव आयोग ने मांग को खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा कि अंतिम तीनों चरणों में मतदान सुबह 7 बजे ही शुरू होगा। उससे पहले मतदान कराना संभव नहीं है।


एक याचिका के जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से रमजान के दिनों में सुबह पांच बजे मतदान कराने पर विचार करने को कहा था। यह याचिका अधिवक्ता मोहम्मद निजामुद्दीन और असद हयात की ओर से दायर की गई थी।
PunjabKesari
बता दें कि पांचवें चरण का मतदान कल होना है और छठवें और सातवें चरण का मतदान 12, 19 मई को कराया जाएगा। इसी दौरान मई के महीने में रमजान भी शुरू हो रहे हैं। ऐसे में एक विशेष वर्ग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मतदान के समय को बदलने के लिए अनुरोध किया था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News