पी.यू. के 750 कर्मियों की ड्यूटी लगी निगम चुनाव में, गुस्साए कर्मचारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 03:29 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि हंस): पंजाब यूनिवर्सिटी के  करीब 750 कर्मचारियों में नॉन टीचिंग स्टाफ, सी-क्लास कर्मचारियों की ड्यूटी नगर निगम चुनावों में लगा दी है। इससे कुछ कर्मचारियों में खासा रोष है। 

कर्मचारियों का कहना है कि हमें ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग जगह बुलाया जा रहा है जिससे ड्यूटी प्रभावित हो रही है। मौजूदा समय में पी.यू. में सीमैस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। इसके बावजूद कर्मचारियों की ड्यूटी इलैक्शन में लगा दी है। जानकारी के मुताबिक पहले कभी इतने अधिक स्टाफ की ड्यूटी निगम इलैक्शन में नहीं लगाई गई। पी.यू में वैसे ही स्टाफ की कमी है। कर्मचारियों के मुताबिक पी.यू., पैक और पी.जी.आई. दायरे से बाहर हैं, इसके बावजूद भी ड्यूटी इन चुनावों में लगाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि निगम चुनाव 18 दिसम्बर को होने हैं। 

डैंटल हॉस्पिटल से भी लगी ड्यूटी :
वहीं डैंटल हॉस्पिटल के टैक्नीशियन, पीयन और नॉन टीचिंग स्टाफ व अटैंडैंट की ड्यूटी भी इन चुनावों में लगाई गई है जबकि वहां रोज काफी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। 

सीनेट और सिंडीकेट :
उल्लेखनीय है कि 17 दिसम्बर को सीनेट है और 18 दिसम्बर को सिंडीकेट चुनाव हैं। ऐसे में उन पर भी असर पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News