अमित शाह के खिलाफ निर्वाचन आयोग जाएगी कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह पर सीधा हमला करते हुए शनिवार को कहा कि उनके पुत्र का कारोबार नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘स्टार्टअप इंडिया’ योजना का ‘सर्वोत्तम’ उदाहरण है और चुनावी हलफनामे में देनदारियों की जानकारी छुपाने के लिए वह शाह के खिलाफ निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि जब शाह के बेटे जय शाह की कंपनी ‘टेंपल इंटरप्राइजेज’ के कारोबार में मामूली अवधि के दौरान 16 हजार गुना की बढ़ोतरी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे, उसके बाद उनकी एक अन्य कंपनी कुसुम फिनसर्व को भी अवांछित लाभ पहुंचाया गया।

रमेश ने कहा, टेंपल इंटरप्राइजेज के बंद होने के बाद अमित शाह की संपत्ति गिरवी रखकर उनके बेटे ने एक और कंपनी -कुसुम फिनसर्व- स्थापित की थी। उन्होंने कुसुम फिनसर्व के कामकाज में कथित अनियमितताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इस कंपनी ने सरकार को अभी तक कोई वार्षिक रिपोर्ट नहीं सौंपी है। उन्होंने कहा, जय अमित शाह ने कुसुम फिनसर्व के लिए अपने पिता की संपत्ति गिरवी रखकर 95 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण लिया, जबकि कंपनी की कुल पूंजी केवल पांच करोड़ 83 लाख रुपए थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भाजपा अध्यक्ष ने राज्यसभा चुनाव के लिए 2017 में हलफनामा दायर किया तो उन्होंने अपनी इस देनदारी के बारे में कोई जिक्र नहीं किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News