विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी, यूपी में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती शुरू

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की तैनाती शुरू कर दी है। पहले चरण में 150 कंपनियों की तैनाती की गई है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा कर सकता है। इससे पहले चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश दिया है कि चुनावी राज्यों में टीकाकरण तेज किया जाए।

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने चुनावी राज्यों से कहा कि वह चुनाव में ड्यूटी लगने वाले कर्मचारियों को जल्द से जल्द प्रकॉशन डोज दी जाए। बता दें कि इस साल फरवरी-मार्च में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा हैं। 

आबादी और सीट के लिहाज से उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है। यहां करीब 6 से 7 चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 405 सीटें हैं, जिनमें से 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इस वक्त प्रदेश में भाजपा की सरकार है। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News